शनिवार, 9 जून 2007

हत्यारोपी मां प्रेमी संग पुलिस के हत्थे चढ़ी

खेकड़ा (बागपत)। रटौल गांव में मासूम बेटे की हत्या कर प्रेमी के साथ फरार होने वाली महिला को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खुलासा कि बालक की हत्या महज इसलिए कर दी गयी, क्योंकि वह उनके साथ जाने की जिद पर अड़ गया था। रटौल गांव में मंगलवार को साबिर की पत्नी सुल्ताना ने अपने प्रेमी शाहिद उर्फ बौना के साथ मिलकर अपने बेटे सलीम की हत्या कर दी थी। मृतक सलीम को एक चारपाई पर लिटाकर उसके ऊपर कपड़ा रखकर दोनों फरार हो गये थे। सुल्ताना सबसे छोटे बेटे को अपने साथ ले गयी थी। सुल्ताना के पति साबिर ने अपनी पत्नी व उसके प्रेमी बौना के खिलाफ हत्या का मुकदमा कायम कराया था। जिस पर पुलिस ने गुरुवार को उस समय दोनों को गिरफ्तार कर लिया जब वह अदालत में समर्पण करने के लिए जा रहे थे। पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष नाथीराम पंवार ने बताया कि शाहिद उर्फ बौना के डेढ़ साल पहले सुल्ताना के साथ प्रेम संबंध बन गये थे, जिनका पता साबिर को चल गया था। इससे परिवार में अक्सर तनाव रहने लगा था। मंगलवार को चार जून को बढ़ते तनाव के कारण सुल्ताना सबसे छोटे बेटे को साथ लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी थी। जब वह दोनों जा रहे थे तो सुल्ताना का बेटा सलीम भी उनके साथ जाने की जिद करने लगा था जिस पर सुल्ताना ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे चारपाई पर लिटा कर उसका मुंह कपड़े से दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। इसके बाद वह दोनों फरार हो गये। मुकर गयी बेटे की हत्या के आरोप से खेकड़ा। पुलिस की गिरफ्त में सुल्ताना अपने बेटे की हत्या करने के आरोप से साफ मुकर गयी। उसने कहा कि भला कोई मां अपने कोख जन्में बेटे को कैसे मौत के घाट उतार सकती है। सुल्ताना का चेहरा इतना कठोर दिखाई पड़ रहा था कि उसके चेहरे पर बेटे के मारे जाने के बाद कोई दु:ख नहीं झलक रहा था। मासूम भी मां के साथ जायेगा खेकड़ा। सुल्ताना के साथ अब उसके मासूम बेटे जीशान को भी जेल जाना पड़ेगा। जीशान इतना छोटा है कि इस पूरे प्रकरण का उसे कुछ भी पता नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: