शनिवार, 2 जून 2007

डीएवी में दीपिका को इंटर में सर्वोच्च स्थान

अग्रवाल मंडी टटीरी (बागपत)। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट के घोषित हुए परीक्षा फल में कस्बे के डीएवी इंटर कालेज की छात्रा दीपिका ने 79.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दीपिका ने बताया कि वह भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती है। इंटरमीडिएट की छात्रा दीपिका ने 500 में से 398 अंक प्राप्त किए। कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने का श्रेय दीपिका अपने माता-पिता व अध्यापकों को देती है। उसने बताया कि वह प्रतिदिन विद्यालय से अलग पांच से छह घंटे स्वाध्याय करती थी, जिसमें उसके माता-पिता का पूर्ण सहयोग मिलता था। ध्यानत्व है कि दीपिका ने हाईस्कूल की परीक्षा में 72 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। दीपिका के पिता श्री गंगाराम कस्बे के ओरिएंटल बैंक में कार्यरत हैं।[Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

कोई टिप्पणी नहीं: