शनिवार, 2 जून 2007

राजस्थान घटना के विरोध में चक्का जाम आज

बागपत। राजस्थान की घटना को लेकर गुर्जर बिरादरी में जिस तरह गुस्सा बढ़ रहा है। गुर्जर बिरादरी के लोग पूरा दिन बैठकों का आयोजन कर आंदोलन को सफल बनाने के लिए ठोस रणनीति तैयार करने में जुटे रहे। गुर्जर नेताओं ने बिरादरी के लोगों से सड़क पर उतरकर आंदोलन करने का ऐलान करते हुए शनिवार को दिल्ली सहारनपुर रोड पर चक्का जाम करने का आह्वान किया है। गुर्जर बिरादरी की चेतावनी और तेवर देख पुलिस प्रशासन के होश फाख्ता है। आंदोलन को सफल बनाने के लिए बिरादरी के लोगों ने पूरी ताकत झोंक दी है। गुर्जरों के कई गांवों में बिरादरी की बैठक का आयोजन किया गया। शनिवार को गुर्जर बिरादरी के लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरेंगे। बागपत में राष्ट्र वंदना चौक पर जाम के दौरान यदि पुलिस ने रोड़ा बनने की कोशिश की तो गुर्जर बिरादरी की बैठकों में पुलिस व प्रशासन से निपटने की रणनीति भी बना ली गयी है। प्रस्तावित आंदोलन में बागपत, खेकड़ा व बड़ौत तहसील में गुर्जर बिरादरी के 20-25 गांवों से हजारों लोगों के आने की संभावना है। बिरादरी के लोगों की रणनीति पर एलआईयू के कर्मियों ने पूरा दिन निगाह रखी। [Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

कोई टिप्पणी नहीं: