शनिवार, 9 जून 2007

गुर्जर आन्दोलन : तोड़फोड़ के आरोप में दो गिरफ्तार

बागपत। राजस्थान की घटना को लेकर बागपत में चलाये गये गुर्जर आन्दोलन के दौरान तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गुर्जर आंदोलन के दौरान दिल्ली सहारनपुर रेल लाइन पर कई बार ट्रेन रोकी गई। सड़क पर जाम लगाये गये। इस दौरान कुछ लोगों ने ट्रेन और बसों में तोड़फोड़ भी की। थाना बागपत, खेकड़ा, चांदीनगर और रेलवे पुलिस थाना लोनी पर तीन सौ से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमें दर्ज हुए। अब बागपत कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकडे़ गये लोगों में रामबीर निवासी अहैड़ा और दूसरा धर्मेन्द्र निवासी टीकरी जिला करनाल हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में और गिरफ्तारी हो सकती हैं। पुलिस ने ऐसे कुछ लोगों को चिन्हित कर लिया है जो तोड़फोड़ करने में शामिल रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: