शनिवार, 2 जून 2007

सामूहिक नकल मामले में कार्रवाई का ब्योरा तलब

बागपत। वर्ष 2005 में आयोजित बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल के दोषी केन्द्र व्यवस्थापकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने वाले शिक्षाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो सकती है। दरअसल, माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव वासुदेव यादव ने कार्रवाई का ब्योरा तलब किया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद से एक पत्र सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को जारी हुआ है। सचिव बासुदेव यादव ने बागपत समेत सभी जिलों में सामूहिक नकल के खिलाफ कार्रवाई का ब्योरा मांगा है। पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2005 में सामूहिक नकल की शिकायतें प्राप्त हुईं थीं। इस संबंध में संबंधित केंद्र व्यवस्थापकों और शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे। लेकिन उपरोक्त कार्रवाई के बाबत अब तक अवगत नहीं कराया गया, जिससे शासन को उक्त ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया जा सका। जबकि सूचना के संबंध में चार मर्तबा पत्राचार किया जा चुका है। सचिव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सूचनाएं तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। ऐसा संभव नहीं होने पर शासन को वस्तुस्थिति बतानी होगी। बहरहाल, माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव के पत्र से शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप का माहौल है।[Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

कोई टिप्पणी नहीं: