शनिवार, 9 जून 2007

रास्ता अवरुद्ध करने के मामले को लेकर दत्तनगर में तनाव

बागपत। दत्तनगर गांव मे एक रास्ते को अवरुद्ध करने के मामले को लेकर तनाव है। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर धरना दिया। उनका आरोप है कि एक दबंग परिवार ने गांव से जंगल की और जाने वाले एक रास्ते पर बीच में कब्जा कर लिया और उसे अपने खेत में मिला लिया। इससे आधे गांव के लोगों को परेशानी हो रही है। ग्रामीण हजारी , मांगे, प्रताप, महेन्द्र, रघबीर सिंह, रामकुमार, जगदीश, सुखबीर समेत एसपी कार्यालय पर आये दर्जनों लोगों ने आरोप लगाया कि थाना बालैनी पुलिस भी उस दबंग परिवार को सहयोग कर रही है जिन्होंने रास्ता रोका है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके प्रभाव में आकर सरेआम गांव वृद्ध मांगें, हजारी , सुखबीर जयकुमार और जाहन सिंह को चांटे मार कर सामाजिक रुप से मोरल डाउन किया है। थाना पुलिस हमारी नहीं सुनती है। गांव में इस रास्ते को लेकर तनाव बना हुआ हैे। फिर ये ग्रामीण एसपी के एजिलरसन से मिले और न्याय दिलाने की मांग की हैे। एसपी ने उन्हें कार्रवाई्र का आश्वासन दिया हैे।

कोई टिप्पणी नहीं: