शनिवार, 2 जून 2007

स्वरोजगार के लिए 90 प्रतिशत ऋण देगा नाबार्ड

बागपत। बिनौली में नाबार्ड के तत्वावधान में चल रहे फुटबाल बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया। नाबार्ड के एजीएम के.लक्ष्मीनारायणन ने प्रशिक्षणार्थियों को ऋण उपलब्ध करवाने की बात कही। बिनौली में नाबार्ड के तत्वावधान में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत फुटबाल बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। नाबार्ड के एजीएम के.लक्ष्मीनारायणन ने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्राथमिकता के आधार पर ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही विपणन के लिए बागपत में नाबार्ड के ग्रामीण विक्रय केंद्र पर तैयार माल की बिक्री की सुविधा दिलवाई जाएगी। एजीएम ने कहा कि जनपद में एक गांव में ग्रामीण हाट योजना लागू की जाएगी। इसके अंतर्गत हाट बनाने का 90 प्रतिशत खर्च नाबार्ड वहन करेगा। इस अवसर पर एलडीएम एमएस अरोड़ा ने फुटबाल बनाने के लिए प्रशिणार्थियों को स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड मुहैया कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन आश्रय सेवा संस्थान के आमिर खां ने किया। [Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

कोई टिप्पणी नहीं: