शनिवार, 9 जून 2007

मारपीट की घटनाओं में दो महिलाओं समेत छह घायल

रमाला(बागपत)। कंडेरा गांव में शुक्रवार को पैतृक भूमि के विवाद को लेकर तीन भाइयों के परिवारों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गई। वहीं किशनपुर बराल में एक अन्य घटना में तीन व्यक्ति घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंडेरा गांव निवासी जयपाल के तीन पुत्र अजय, विजय और शंकर है। जयपाल ने अपनी पैतृक सम्पत्ति का अधिकांश भाग अजय की पत्‍‌नी रानी के नाम कर दिया है। शुक्रवार को रानी ने जब अपनी संपत्ति पर कब्जा मांगा तो विजय और शंकर ने रानी और अजय पर हमला बोल दिया जिसमें रानी घायल हो गई। रानी ने थाने में विजय और शंकर के विरुद्ध तहरीर दी है। उधर विजय और शंकर ने भी थाने में तहरीर देकर अजय पर अपनी पत्नी कविता के साथ मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी। वहीं किशनपुर बराल निवासी मंगता ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही कुछ लोगों पर घर में घुसकर अपने पुत्र व तीन पौत्रों के साथ मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। एक अन्य घटनाक्रम में थाना पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व हुई मारपीट के एक संबंध में अशरफाबाद थल गांव के आस मौहम्मद और कल्लू को गिरफ्तार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: