शनिवार, 2 जून 2007

अलग फीडर की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन

बड़ौत (बागपत)। शायद ही कोई दिन ऐसा जाता हो जब विद्युत कर्मचारियों को किसानों एवं ग्रामीणों के गुस्से का शिकार न होना पड़ता हो। शुक्रवार को फिर से अलग फीडर की मांग को लेकर गल्हैता व चिरचिटा के किसानों ने बिजलीघर पर जोरदार प्रदर्शन किया। बिजली समस्या से क्षुब्ध गल्हैता एवं चिरचिटा के किसान नगर के कोताना रोड स्थित बिजलीघर पहुंचे और अधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। किसानों ने जब गांव में बिजली नहीं आने की बात कही तो बिनौली फीडर ओवर लोड होने का कारण बताया गया। किसानों की मांग थी कि उनके गांव का अलग से फीडर बनाया जाए, जिससे उन्हें भी बिजली मिल सके। किसान अलग फीडर की मांग को लेकर कई बाद बिजली अधिकारियों से मिल चुके है। एक्सईएन की अनुपस्थिति में सहायक लेखाकार ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे उनके गांव तक लाइन खिंचवाकर अलग फीडर बनवाने की बात उच्च अधिकारियों से करेंगे। [Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

कोई टिप्पणी नहीं: