शनिवार, 2 जून 2007

सुनील हत्याकांड: मुकदमा वापस ले लो नहीं तो तुम्हें भी खत्म कर देंगे

बागपत। काठा के सुनील हत्याकांड के आरोपियों ने मृतक के परिजनों व गवाहों को मुकदमा वापस न लेने पर मौत के घाट उतारने की धमकी दी है। इससे दहशतजदा लोगों ने शुक्रवार को एसपी आवास पर धरना दिया तथा हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। गौरतलब है कि 29 मई की रात्रि साढ़े आठ बजे आधा दर्जन लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर सुनील पुत्र आशाराम की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। इस घटना में एक अन्य युवक अजय घायल हो गया था। मृतक के परिजनों ने इस घटना की रिपोर्ट गांव के दो युवकों के खिलाफ नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ थाने पर दर्ज कराई थी। मृतक के परिजन रामबीर आदि ने आरोप लगाते हुए बताया कि सुनील की हत्या के आरोपियों ने उनको व गवाहों को धमकी दी है कि मुकदमा वापस ले लो अन्यथा उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया जायेगा। इससे दहशतजदा उन्होंने ग्रामीणों के साथ शुक्रवार को एसपी आवास पर धरना दिया। इस मौके पर सुनील के परिजनों का आरोप था कि आरोपियों का एक रिश्तेदार बागपत कोतवाली में तैनात है जिसके चलते आरोपियों को पुलिस का संरक्षण मिल रहा है और आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहे है। जिसके चलते उन्हें भी खतरा बना हुआ है। इस मौके पर उन्होंने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। [Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

कोई टिप्पणी नहीं: