शनिवार, 9 जून 2007

सीमा विवाद: पैमाइश के वायदे के बावजूद नहीं पहुंची सर्वे टीम

बागपत। यूपी-हरियाणा सीमा विवाद को सुलझाने के लिए दोनों राज्यों के बीच होने वाली पैमाइश का कार्य पिछड़ता जा रहा है। सर्वे विभाग की टीम ने मई व जून में पैमाइश करने का वायदा किया था, लेकिन बागपत तहसील के एक भी विवादित गांव में अभी तक सर्वे टीम का कोई भी कर्मचारी पैमाइश करने खादर में नहीं पहुंचा है। जिसके चलते किसानों में भारी रोष है। किसानों का आरोप है कि सर्वे विभाग की टीम जानबूझकर पैमाइश के कार्य में लेटलतीफी कर रही है। बागपत तहसील के यमुना खादर में मार्च व अपै्रल के माह में जब यूपी हरियाणा सीमा विवाद की आग सुलग रही थी तो दोनों ओर खेतों में ईख व गेहूं की फसल खड़ी हुई थी। इसके अलावा यमुना भी भारी उफान पर थी। जिसके चलते किसानों के विरोध और यमुना में ज्यादा पानी देखते हुए सर्वे विभाग की टीम ने खादर क्षेत्र में पैमाइश करने से हाथ खड़े कर दिये थे। सर्वे विभाग की टीम ने किसानों के सामने गेहूं और ईख की फसल कटने के बाद मई व जून में पैमाइश करने का वायदा किया था, लेकिन मई माह बीत गया जून का पहला हफ्ता भी बीत चुका है मगर अभी तक सर्वे विभाग की टीम ने पैमाइश का कार्य शुरू करना तो दूर अभी तक इस बारे में सोचा भी नहीं है। जिसके चलते किसानों में सर्वे विभाग की टीम के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। श्रीचंद, ओमप्रकाश, रगबीर, हरचंद आदि किसानों का आरोप है कि सर्वे विभाग की टीम जानबूझकर पैमाइश करने के वायदे से मुकर रही है। बागपत तहसील के बागपत, खण्ड़वारी, सिसाना, निवाड़ा, नैथला, सुलतानपुर हटाना, गौरीपुर जवाहरनगर, फैजपुर निनाना, खेड़ा इस्लामपुर व फैजल्लापुर गांव में पैमाइश का कार्य होना है। सीमा विवाद को सुलझाने के लिए दीक्षित अवार्ड के अंतर्गत बागपत तहसील से 1173 हेक्टेयर भूमि सोनीपत तहसील गयी है, जबकि हरियाणा के सोनीपत से 358 हेक्टेयर भूमि बागपत तहसील में आयी है। दोनों ओर के किसानों ने एक दूसरे की भूमि पर कब्जा कर रखा है। इस संबंध में सर्वे विभाग के नायब तहसीलदार राकेश कुमार त्यागी ने बताया कि पिछले दिनों सर्वे विभाग का एक कानूनगो एक्सपायर हो गया था जिसके चलते पैमाइश का कार्य नहीं हो पाया था। उन्होंने बताया कि बागपत तहसील में चार काननूगो, 14 लेखपाल व चार चेनमैन है जिनमें से एक कानूनगो, एक लेखपाल व एक चेनमैन मेडिकल पर गये हुए है। उन्होंने बताया कि बागपत तहसील के खादर के गांव में पैमाइश का कार्य सोमवार से शुरू हो जायेगा। तहसील में पैमाइश करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। जिसमें एक टीम में एक कानूनगो व तीन लेखपाल व एक चेनमैन शामिल रहेगा।

गुर्जर आन्दोलन : तोड़फोड़ के आरोप में दो गिरफ्तार

बागपत। राजस्थान की घटना को लेकर बागपत में चलाये गये गुर्जर आन्दोलन के दौरान तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गुर्जर आंदोलन के दौरान दिल्ली सहारनपुर रेल लाइन पर कई बार ट्रेन रोकी गई। सड़क पर जाम लगाये गये। इस दौरान कुछ लोगों ने ट्रेन और बसों में तोड़फोड़ भी की। थाना बागपत, खेकड़ा, चांदीनगर और रेलवे पुलिस थाना लोनी पर तीन सौ से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमें दर्ज हुए। अब बागपत कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकडे़ गये लोगों में रामबीर निवासी अहैड़ा और दूसरा धर्मेन्द्र निवासी टीकरी जिला करनाल हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में और गिरफ्तारी हो सकती हैं। पुलिस ने ऐसे कुछ लोगों को चिन्हित कर लिया है जो तोड़फोड़ करने में शामिल रहे हैं।

बागपत खादर में करोड़ों के भूमि घोटाला सामने आया

बागपत। नोएडा के बाद अब बागपत खादर में एक बड़ा भूमि घोटाला सामने आया है। हरियाणा का एक भूमाफिया बागपत के किसानों से नोटरी के माध्यम से भूमि को अपने नाम करवा रहा है। करोड़ों की भूमि को टकों में लेकर भोले भाले किसानों का बेवकूफ बनाया जा रहा है। इस मामले से पर्दा उठने के बाद भूमाफिया के खिलाफ किसानों में जबर्दस्त गुस्सा है। भूमि घोटाले का यह मामला बागपत खादर का है। यूपी हरियाणा सीमा विवाद के अंतर्गत जो भूमि सोनीपत तहसील के झूंड़पुर व अन्य गांव से बागपत खादर में आयी है। उसे हरियाणा का एक भूमाफिया किसानों से नोटरी के माध्यम से अपने नाम करवा रहा है। किसानों को एक बीघा भूमि 80 हजार रुपये में खरीदने के नाम पर मात्र पांच से दस हजार रुपये के बीच ही दिये जा रहे है। बागपत कस्बे के सौ से ज्यादा काश्तकारों ने भूमाफिया के बहकावे में आकर नोटरी के माध्यम से दस और बीस रुपये के स्टाम्प पर अपने अंगूठे और हस्ताक्षर कर दिये है। वर्तमान में यह स्टाम्प भूमाफिया के पास ही मौजूद है। खादर में भूमि के फर्जीवाड़े का यह खेल पिछले कई माह से चल रहा है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासन द्वारा कई माह पहले खादर में श्रेणी तीन व चार के पट्टे निरस्त किये जा चुके हैं। वर्तमान में खादर की भूमि पर सर्वे का कार्य चल रहा है, लेकिन मजेदार बात यह है कि बागपत खादर के खसरा नंबर 402 और झुंड़पुर से बागपत खादर आये खसरा नंबर 122 को सम्मलित करते हुए नोटरी के माध्यम से लगभग तीन सौ बीघा भूमि भूमाफिया ने अपने नाम करा ली है। दस और बीस रुपये के स्टाम्प से किसानों की भूमि को भूमाफिया के नाम करने का यह खेल बागपत तहसील के पास बैठने वाला एक वकील का मुंशी कर रहा है। आरोपित है कि वह किसानों और भूमाफिया के बीच मोटे पैसे कमा रहा है। तहसील के एक अधिकारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वास्तव में खादर की जमीन पर भूमाफिया किसानों का बेवकूफ बनाकर उनकी जमीन को अपने नाम करा रहा है। पिछले एक पखवाड़े से भूमि के घोटाले की चर्चा कर्मचारियों व लोगों की जुबान पर है तथा इस फर्जीवाड़े से पर्दा उठते ही किसानों में भूमाफिया के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। बागपत के किशन, राजाराम, जय सिंह, मंगत, राधेश्याम आदि पीड़ित किसानों ने बताया कि उन्हें एक बीघा भूमि 80 हजार रुपये में खरीदने का आश्वासन देते हुए मात्र पांच और दस हजार रुपये ही दिये गये है। बाकी रुपये अभी तक नहीं दिये गये है। स्टाम्प पेपर भी उसी व्यक्ति के पास है जिसने उनसे स्टाम्प पर हस्ताक्षर करवाये है। इस संबंध में एसडीएम प्रेम प्रकाश ने बताया कि इस प्रकार का कोई मामला उनके संज्ञान में अभी तक नहीं आया है। उन्होंने बताया कि जमीन बेचने की असली प्रक्रिया बैनामा के माध्यम से होती है। नोटरी के माध्यम से यदि जमीन बेची जाती है तो बाद में भी बैनामा प्रक्रिया अपनाकर जमीन का दाखिल खारिज कराना पड़ता है। अभी तक इस तरह के किसी भी मामले की तहसील में दाखिल खारिज भी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करायी जायेगी।

बदमाशों के लिए रोटी न बनाने पर पत्‍‌नी का टखना तोड़ा

बागपत। बदमाशों के लिए भोजन बनाने से इंकार करने पर एक युवक ने अपनी पत्‍‌नी को पीटकर उसका टखना तोड़ दिया। पीड़ित महिला ने एसपी से पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बागपत के सिरसली गांव की प्रमिला (परिवर्तित नाम) का विवाह 10 वर्ष पूर्व बिजनौर के नगीना कस्बे में हुई था। आरोप है कि उसका पति आवारा है और वह उसे आए दिन परेशान रखता है। उसके संबंध बदमाशों से हैं। कुछ दिन पूर्व उसके पति के साथ घर पर आधा दर्जन बदमाश आए। उसके पति ने उनके लिए भोजन बनाने को कहा। बदमाशों के लिए भोजन बनाने से इंकार करने पर उसके पति ने उसे बुरी तरह पीटा। पिटाई से उसके पैर का टखना टूट गया। उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। उसने एसपी के यहां भेजे पत्र में अपने पति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस समय महिला अपने मायके में रह रही है।

रविन्द्र अपहरण कांड: प्रेमिका को पुलिस ने जेल भेजा

बड़ौत(बागपत)। रविन्द्र अपहरण कांड में गिरफ्तार आरोपी नीरज को शुक्रवार को पूछताछ करने के बाद पुलिस ने सीजेएम की अदालत में पेश किया, जहां से उसे चौदह दिन के न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। ज्ञात रहे, 15 मई को रविन्द्र निवासी बिजरौल का अपहरण कर लिया गया था। रविन्द्र के अपहरण में उसकी प्रेमिका नीरज समेत पांच लोगों को नामजद किया गया था। नामजद आरोपियों से दो आरोपियों ने अदालत में समर्पण कर दिया था, जबकि एक आरोपी नीरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अपहृत रविन्द्र की प्रेमिका नीरज से पुलिस ने पूछताछ पूरी करने के बाद शुक्रवार को उसे सीजेएम बागपत की अदालत में पेश किया, जहां से नीरज को चौदह दिन के न्यायिक रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया है। फरार चल रहे दो आरोपियों की तलाश में पुलिस लगी हुई है। क्योंकि नीरज ने अपने बयान में साफ कर दिया है कि रविन्द्र की हत्या की जा चुकी है, मगर उसका शव पुलिस फिलहाल बरामद नहीं कर सकी है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस रविन्द्र का शव बरामद करेगी।

शिक्षकों का जिविनि कार्यालय पर प्रदर्शन

बागपत। माध्यमिक शिक्षा संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने प्रदर्शन कर जिला विद्यालय निरीक्षक को अपनी समस्याएं गिनवाई। मूल्यांकन कार्य के पारिश्रमिक के भुगतान का आश्वासन मिलने पर ही शिक्षक शांत हुए। माध्यमिक शिक्षक संघ दबथुआ गुट के जिला मंत्री कोमवीर के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक के सामने अपनी समस्याएं रखी। इस पर जिला जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इन्दुबाला गौड़ ने उन्हें आश्वासन दिया कि मूल्याकन के पारिश्रमिक का भुगतान करवाने के लिए उन्होंने बिलों को पास कर दिया है। जो बिल शेष रह गए हैं उनके भुगतान के लिए धन की मांग शासन से की गई है। उन्होंने पदोन्नति, पेंशन, रिक्त पदों के अधियाचन, विनियमितिकरण समेत कई समस्याओं के अतिशीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया है।

मारपीट की घटनाओं में दो महिलाओं समेत छह घायल

रमाला(बागपत)। कंडेरा गांव में शुक्रवार को पैतृक भूमि के विवाद को लेकर तीन भाइयों के परिवारों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गई। वहीं किशनपुर बराल में एक अन्य घटना में तीन व्यक्ति घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंडेरा गांव निवासी जयपाल के तीन पुत्र अजय, विजय और शंकर है। जयपाल ने अपनी पैतृक सम्पत्ति का अधिकांश भाग अजय की पत्‍‌नी रानी के नाम कर दिया है। शुक्रवार को रानी ने जब अपनी संपत्ति पर कब्जा मांगा तो विजय और शंकर ने रानी और अजय पर हमला बोल दिया जिसमें रानी घायल हो गई। रानी ने थाने में विजय और शंकर के विरुद्ध तहरीर दी है। उधर विजय और शंकर ने भी थाने में तहरीर देकर अजय पर अपनी पत्नी कविता के साथ मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी। वहीं किशनपुर बराल निवासी मंगता ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही कुछ लोगों पर घर में घुसकर अपने पुत्र व तीन पौत्रों के साथ मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। एक अन्य घटनाक्रम में थाना पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व हुई मारपीट के एक संबंध में अशरफाबाद थल गांव के आस मौहम्मद और कल्लू को गिरफ्तार किया है।

युवती के अपहरण का प्रयास, खूनी संघर्ष

बागपत। नगर में युवती को उठाकर ले जाने के प्रयास में दो पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ। इसमें दोनों पक्षों की तीन महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये। आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट दर्ज नहीं की और इस पर उन्होंने एसपी कार्यालय पर धरना दिया। एसपी ने पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिये। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात पुराना कस्बा बागपत में फकीर और पठान जाति के लोगों के बीच संघर्ष हुआ। पथराव भी हुआ और जमकर तलवारें व लाठी डंडे चले। फकीर पक्ष की श्रीमती रहीसा पत्‍‌नी नौशाद ने बताया कि उसकी एक लड़की जवान है। पठान बिरादरी के दो युवक रात में उसके घर में घुस गये और उन्होंने उसकी लडकी को उठाने का प्रयास करने लगे। लड़की ने शोर मचा दिया। विरोध करने पर उन्होंने उन पर तलवार और लाठी डंडे से हमला बोल दिया। उनके इस हमले से उसे तथा उसकी लड़की और उसकी मां हाशमी,व परिवार का एक अन्य युवक कालू गम्भीर रुप से घायल हो गया। हाशमी को कई जगह तलवार लगी हैे। उनका आरोप है कि सरकारी अस्पताल में उनका उपचार करने के बजाय तीन तीन गोलियां पकड़ा कर व पट््टी लपेट कर चलते कर दिये गये। हाशमी का हाथ काफी कटा है। वहां उसको टांके तक नहीं लगाये। पुलिस ने भी उनकी नहीं सुनी। जबकि रात में ही उन्होंने बागपत कोतवाली पर सूचना दे दी थी। एक पुलिस कर्मी ने उनकों फटकार लगा कर भगा दिया। जबकि पुलिस उनके विरोधियों से अच्छी तरह व्यवहार कर रही थी। इसकों लेकर उन्होंने एसपी कार्यालय पर गुरुवार को धरना दिया। फिर एसपी को अपने साथ हुई घटना का जानकारी देते हुए पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। इस पर एसपी के एजिलरसन ने बागपत कोतवाली के एक सब इंस्पेक्टर को तलब कर फटकार लगाई और कार्रवाई के आदेश दिये। उधर दूसरे पक्ष का लुब्बा और सरोज भी घायल हुए हैं। उन्होंने अपने विरोधियों द्वारा लगाये गये आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उन पर ही उल्टे हमला हुआ है। उनका कहना है कि लड़की उठाने का आरोप भी गलत है। वे वहां से गुजर रहे थे। तब उन पर अचानक हमला कर दिया गया हैे। वहीं बागपत पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

हत्यारोपी मां प्रेमी संग पुलिस के हत्थे चढ़ी

खेकड़ा (बागपत)। रटौल गांव में मासूम बेटे की हत्या कर प्रेमी के साथ फरार होने वाली महिला को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खुलासा कि बालक की हत्या महज इसलिए कर दी गयी, क्योंकि वह उनके साथ जाने की जिद पर अड़ गया था। रटौल गांव में मंगलवार को साबिर की पत्नी सुल्ताना ने अपने प्रेमी शाहिद उर्फ बौना के साथ मिलकर अपने बेटे सलीम की हत्या कर दी थी। मृतक सलीम को एक चारपाई पर लिटाकर उसके ऊपर कपड़ा रखकर दोनों फरार हो गये थे। सुल्ताना सबसे छोटे बेटे को अपने साथ ले गयी थी। सुल्ताना के पति साबिर ने अपनी पत्नी व उसके प्रेमी बौना के खिलाफ हत्या का मुकदमा कायम कराया था। जिस पर पुलिस ने गुरुवार को उस समय दोनों को गिरफ्तार कर लिया जब वह अदालत में समर्पण करने के लिए जा रहे थे। पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष नाथीराम पंवार ने बताया कि शाहिद उर्फ बौना के डेढ़ साल पहले सुल्ताना के साथ प्रेम संबंध बन गये थे, जिनका पता साबिर को चल गया था। इससे परिवार में अक्सर तनाव रहने लगा था। मंगलवार को चार जून को बढ़ते तनाव के कारण सुल्ताना सबसे छोटे बेटे को साथ लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी थी। जब वह दोनों जा रहे थे तो सुल्ताना का बेटा सलीम भी उनके साथ जाने की जिद करने लगा था जिस पर सुल्ताना ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे चारपाई पर लिटा कर उसका मुंह कपड़े से दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। इसके बाद वह दोनों फरार हो गये। मुकर गयी बेटे की हत्या के आरोप से खेकड़ा। पुलिस की गिरफ्त में सुल्ताना अपने बेटे की हत्या करने के आरोप से साफ मुकर गयी। उसने कहा कि भला कोई मां अपने कोख जन्में बेटे को कैसे मौत के घाट उतार सकती है। सुल्ताना का चेहरा इतना कठोर दिखाई पड़ रहा था कि उसके चेहरे पर बेटे के मारे जाने के बाद कोई दु:ख नहीं झलक रहा था। मासूम भी मां के साथ जायेगा खेकड़ा। सुल्ताना के साथ अब उसके मासूम बेटे जीशान को भी जेल जाना पड़ेगा। जीशान इतना छोटा है कि इस पूरे प्रकरण का उसे कुछ भी पता नहीं है।

रास्ता अवरुद्ध करने के मामले को लेकर दत्तनगर में तनाव

बागपत। दत्तनगर गांव मे एक रास्ते को अवरुद्ध करने के मामले को लेकर तनाव है। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर धरना दिया। उनका आरोप है कि एक दबंग परिवार ने गांव से जंगल की और जाने वाले एक रास्ते पर बीच में कब्जा कर लिया और उसे अपने खेत में मिला लिया। इससे आधे गांव के लोगों को परेशानी हो रही है। ग्रामीण हजारी , मांगे, प्रताप, महेन्द्र, रघबीर सिंह, रामकुमार, जगदीश, सुखबीर समेत एसपी कार्यालय पर आये दर्जनों लोगों ने आरोप लगाया कि थाना बालैनी पुलिस भी उस दबंग परिवार को सहयोग कर रही है जिन्होंने रास्ता रोका है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके प्रभाव में आकर सरेआम गांव वृद्ध मांगें, हजारी , सुखबीर जयकुमार और जाहन सिंह को चांटे मार कर सामाजिक रुप से मोरल डाउन किया है। थाना पुलिस हमारी नहीं सुनती है। गांव में इस रास्ते को लेकर तनाव बना हुआ हैे। फिर ये ग्रामीण एसपी के एजिलरसन से मिले और न्याय दिलाने की मांग की हैे। एसपी ने उन्हें कार्रवाई्र का आश्वासन दिया हैे।

शनिवार, 2 जून 2007

डीएवी में दीपिका को इंटर में सर्वोच्च स्थान

अग्रवाल मंडी टटीरी (बागपत)। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट के घोषित हुए परीक्षा फल में कस्बे के डीएवी इंटर कालेज की छात्रा दीपिका ने 79.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दीपिका ने बताया कि वह भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती है। इंटरमीडिएट की छात्रा दीपिका ने 500 में से 398 अंक प्राप्त किए। कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त करने का श्रेय दीपिका अपने माता-पिता व अध्यापकों को देती है। उसने बताया कि वह प्रतिदिन विद्यालय से अलग पांच से छह घंटे स्वाध्याय करती थी, जिसमें उसके माता-पिता का पूर्ण सहयोग मिलता था। ध्यानत्व है कि दीपिका ने हाईस्कूल की परीक्षा में 72 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। दीपिका के पिता श्री गंगाराम कस्बे के ओरिएंटल बैंक में कार्यरत हैं।[Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

अलग फीडर की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन

बड़ौत (बागपत)। शायद ही कोई दिन ऐसा जाता हो जब विद्युत कर्मचारियों को किसानों एवं ग्रामीणों के गुस्से का शिकार न होना पड़ता हो। शुक्रवार को फिर से अलग फीडर की मांग को लेकर गल्हैता व चिरचिटा के किसानों ने बिजलीघर पर जोरदार प्रदर्शन किया। बिजली समस्या से क्षुब्ध गल्हैता एवं चिरचिटा के किसान नगर के कोताना रोड स्थित बिजलीघर पहुंचे और अधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। किसानों ने जब गांव में बिजली नहीं आने की बात कही तो बिनौली फीडर ओवर लोड होने का कारण बताया गया। किसानों की मांग थी कि उनके गांव का अलग से फीडर बनाया जाए, जिससे उन्हें भी बिजली मिल सके। किसान अलग फीडर की मांग को लेकर कई बाद बिजली अधिकारियों से मिल चुके है। एक्सईएन की अनुपस्थिति में सहायक लेखाकार ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे उनके गांव तक लाइन खिंचवाकर अलग फीडर बनवाने की बात उच्च अधिकारियों से करेंगे। [Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

सुनील हत्याकांड: मुकदमा वापस ले लो नहीं तो तुम्हें भी खत्म कर देंगे

बागपत। काठा के सुनील हत्याकांड के आरोपियों ने मृतक के परिजनों व गवाहों को मुकदमा वापस न लेने पर मौत के घाट उतारने की धमकी दी है। इससे दहशतजदा लोगों ने शुक्रवार को एसपी आवास पर धरना दिया तथा हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। गौरतलब है कि 29 मई की रात्रि साढ़े आठ बजे आधा दर्जन लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर सुनील पुत्र आशाराम की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। इस घटना में एक अन्य युवक अजय घायल हो गया था। मृतक के परिजनों ने इस घटना की रिपोर्ट गांव के दो युवकों के खिलाफ नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ थाने पर दर्ज कराई थी। मृतक के परिजन रामबीर आदि ने आरोप लगाते हुए बताया कि सुनील की हत्या के आरोपियों ने उनको व गवाहों को धमकी दी है कि मुकदमा वापस ले लो अन्यथा उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया जायेगा। इससे दहशतजदा उन्होंने ग्रामीणों के साथ शुक्रवार को एसपी आवास पर धरना दिया। इस मौके पर सुनील के परिजनों का आरोप था कि आरोपियों का एक रिश्तेदार बागपत कोतवाली में तैनात है जिसके चलते आरोपियों को पुलिस का संरक्षण मिल रहा है और आरोपी गांव में खुलेआम घूम रहे है। जिसके चलते उन्हें भी खतरा बना हुआ है। इस मौके पर उन्होंने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। [Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

राजस्थान घटना के विरोध में चक्का जाम आज

बागपत। राजस्थान की घटना को लेकर गुर्जर बिरादरी में जिस तरह गुस्सा बढ़ रहा है। गुर्जर बिरादरी के लोग पूरा दिन बैठकों का आयोजन कर आंदोलन को सफल बनाने के लिए ठोस रणनीति तैयार करने में जुटे रहे। गुर्जर नेताओं ने बिरादरी के लोगों से सड़क पर उतरकर आंदोलन करने का ऐलान करते हुए शनिवार को दिल्ली सहारनपुर रोड पर चक्का जाम करने का आह्वान किया है। गुर्जर बिरादरी की चेतावनी और तेवर देख पुलिस प्रशासन के होश फाख्ता है। आंदोलन को सफल बनाने के लिए बिरादरी के लोगों ने पूरी ताकत झोंक दी है। गुर्जरों के कई गांवों में बिरादरी की बैठक का आयोजन किया गया। शनिवार को गुर्जर बिरादरी के लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरेंगे। बागपत में राष्ट्र वंदना चौक पर जाम के दौरान यदि पुलिस ने रोड़ा बनने की कोशिश की तो गुर्जर बिरादरी की बैठकों में पुलिस व प्रशासन से निपटने की रणनीति भी बना ली गयी है। प्रस्तावित आंदोलन में बागपत, खेकड़ा व बड़ौत तहसील में गुर्जर बिरादरी के 20-25 गांवों से हजारों लोगों के आने की संभावना है। बिरादरी के लोगों की रणनीति पर एलआईयू के कर्मियों ने पूरा दिन निगाह रखी। [Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

स्वरोजगार के लिए 90 प्रतिशत ऋण देगा नाबार्ड

बागपत। बिनौली में नाबार्ड के तत्वावधान में चल रहे फुटबाल बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया। नाबार्ड के एजीएम के.लक्ष्मीनारायणन ने प्रशिक्षणार्थियों को ऋण उपलब्ध करवाने की बात कही। बिनौली में नाबार्ड के तत्वावधान में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत फुटबाल बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। नाबार्ड के एजीएम के.लक्ष्मीनारायणन ने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्राथमिकता के आधार पर ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही विपणन के लिए बागपत में नाबार्ड के ग्रामीण विक्रय केंद्र पर तैयार माल की बिक्री की सुविधा दिलवाई जाएगी। एजीएम ने कहा कि जनपद में एक गांव में ग्रामीण हाट योजना लागू की जाएगी। इसके अंतर्गत हाट बनाने का 90 प्रतिशत खर्च नाबार्ड वहन करेगा। इस अवसर पर एलडीएम एमएस अरोड़ा ने फुटबाल बनाने के लिए प्रशिणार्थियों को स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड मुहैया कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन आश्रय सेवा संस्थान के आमिर खां ने किया। [Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

सामूहिक नकल मामले में कार्रवाई का ब्योरा तलब

बागपत। वर्ष 2005 में आयोजित बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल के दोषी केन्द्र व्यवस्थापकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने वाले शिक्षाधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो सकती है। दरअसल, माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव वासुदेव यादव ने कार्रवाई का ब्योरा तलब किया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद से एक पत्र सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को जारी हुआ है। सचिव बासुदेव यादव ने बागपत समेत सभी जिलों में सामूहिक नकल के खिलाफ कार्रवाई का ब्योरा मांगा है। पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2005 में सामूहिक नकल की शिकायतें प्राप्त हुईं थीं। इस संबंध में संबंधित केंद्र व्यवस्थापकों और शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए थे। लेकिन उपरोक्त कार्रवाई के बाबत अब तक अवगत नहीं कराया गया, जिससे शासन को उक्त ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया जा सका। जबकि सूचना के संबंध में चार मर्तबा पत्राचार किया जा चुका है। सचिव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सूचनाएं तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। ऐसा संभव नहीं होने पर शासन को वस्तुस्थिति बतानी होगी। बहरहाल, माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव के पत्र से शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप का माहौल है।[Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

लाक्षागृह में फिल्माया गया खोंट्टा सिक्का का गीत

बिनौली (बागपत)। बॉलीवुड की मल्टी स्टार फिल्मों की तर्ज पर देहाती मसाला फिल्मों के निर्माण का चलन बढ़ रहा है। ऐसी ही एक फिल्म की शूटिंग शुक्रवार को ऐतिहासिक स्थल लाक्षागृह बरनावा पर हुई। लाव लश्कर एवं तामझाम के साथ पहुंची कलाकारों की टीम को देखने आसपास के गांवों के तमाम लोग शूटिंग स्थल पर उमड़ पड़े। इस फिल्म का एक गाना फिल्माया गया। चन्दा कैसेट कंपनी के बैनर में निर्माणाधीन देहाती फिल्म खोंट्टा सिक्का के निर्देशक धर्मेश जेटली ने कहा कि देहाती फिल्मों का क्रेज बढ़ रहा है। जिससे फिल्म क्षेत्र में नई इंडस्ट्री विकसित हो रही है। ऐसे में प्रतिभाओं को अवसर प्राप्त होगा। बताया कि फिल्म में नायक संतराम बंजारा व नायिका की भूमिका मेघा मेहर हैं। संगीत देवेन्द्र देव का और कैमरा मैन सुरेन्द्र रावत हैं। प्रोडक्शन इंचार्ज समीर व इन्दर रावत ने बताया कि फिल्म लगभग पूरी हो गयी है। इसी क्रम में 'तू है मेरी अनार कली तू है मेरा रांझा' गाना फिल्माया गया। शूटिंग के दौरान आसपास के गांवों के लोग काफी संख्या में मौजूद थे।[Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

तमंचे से चली गोली युवक के सीने में घुसी

बिनौली (बागपत)। बरनावा गांव में बारात प्रस्थान के समय तमंचे से चली गोली एक युवक को जा लगी। घायल को गंभीर हालत में मेरठ के नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है। बरनावा गांव में गुरुवार शाम कुरैशी बिरादरी के एक युवक की बारात प्रस्थान कर रही थी। खुशी के मौके पर नाच कूद कर रहे युवकों में से एक ने तमंचा निकाला और उसे लोड करने लगा। इसी दौरान गोली चल गई, जो पास खड़े 28 वर्षीय युवक के सीने में घुस गई। घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। आनन-फानन में घायल युवक को गंभीर हालत में मेरठ ले जाया गया। नर्सिग होम में उपचाराधीन उक्त युवक की हालत स्थिर बनी हुई है।[Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

मचान विधि से करें बेलों की सब्जियों का उत्पादन

बागपत। उद्यान अधिकारियों ने किसानों से कहा है कि यदि वे खरीफ के मौसम में मचान के माध्यम से बेलों की सब्जी का उत्पादन करेंगे तो अधिक लाभ में रहेंगे। उन्होंने बताया कि मचान विधि से उत्पादित सब्जियां चमकदार और रोग रहित होती हैं। उद्यान अधिकारियों के अनुसार बेलों की सब्जियों में तोरई, खीरा, करेला आदि आती है। भूमि पर बेल बिछाने से एक तो उत्पादन कम होता है और दूसरा कई प्रकार के रोग इन सब्जियों में लग जाते हैं, जिसके चलते बेलों की सब्जियां किसानों के सामने घाटे का सौदा बनकर रह गई हैं। किसानों को उनकी लागत भी वसूल नहीं हो पाती। वर्तमान समय में बेलों की सब्जियों पर लीफरोलर कीट का खतरा मंडरा रहा है। पिलाना गांव में तोरई की बेलों में लीफरोलर के हमले के कारण बेल की पत्तियां सिकुड़ गई हैं। इस कीट से बचाव के लिए किसान बेलों पर कार्बोराइड डस्ट का हलका छिड़काव कर सकते हैं। वरिष्ठ उद्यान अधिकारी राममेहर सिंह सोलंकी का कहना है कि खरीफ की फसल में बेल की सब्जियां मचान विधि से बोने से अधिक लाभ मिलेगा। इससे उत्पादन में 25 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी और सब्जी चमकदार एवं रोगरहित रहेगी। उन्होंने बताया कि जनपद के 20-25 गांव की लगभग 150 हेक्टेयर भूमि पर बेलों की सब्जियों का उत्पादन किया जाता है। जिसमें पिलाना, रोशनगढ़, मुकारी, बड़ गांव, लहचौड़ा, सिंघावली अहीर, छपरौली, कुरड़ी, ककौर, रमाला, सूप, बरनावा, जौहड़ी, आदि गांव सम्मिलित हैं। उद्यान अधिकारियों ने मचान विधि से सब्जियों का उत्पादन करने के लिए एक प्रस्ताव बनाकर 'आत्मा' को भेजा है। यह है मचान विधि एक मचान बनाने के लिए भूमि पर चार लकड़ी या लोहे के खंबे गाड़ उन पर ऊपर की ओर लोहे के तार बांध दिए जाते हैं। इस प्रकार मचान बनकर तैयार हो जाता है। सब्जी की बेलों को इन खंबों पर चढ़ा दिया जाता है और बाद में तारों पर बेलों को लटका दिया जाता है।[Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]

मुजफ्फरनगर से अपहृत ग्रामीण व बदमाशों की तलाश में चेकिंग

बागपत। मुजफ्फरनगर के भभीसा गांव से अपहृत करके लाये गये एक व्यक्ति और बदमाशों की तलाश में यहां जिले भर में पुलिस ने चेकिंग की। मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बदमाश मारुति वैन से ग्रामीण को अपहृत करके बागपत की ओर ही लाये हैं। बागपत पुलिस को शुक्रवार की शाम मुजफ्फरनगर पुलिस से यह मैसेज मिला की कुछ बदमाशों ने थाना कांधला के ग्राम भभीसा से बलबीर नाम के व्यक्ति का अपहरण कर लिया है। बदमाश उसको मारुति वैन कार में डाल कर दिल्ली सहारनपुर मार्ग से होते हुए बागपत की ओर गये हैं। इस मैसेज के मिलते ही बागपत पुलिस अलर्ट हो गई और जिले भर की सीमाएं सील कर चेकिंग अभियान चालू कर दिया। घंटो तक चेकिंग चलती रही। मगर पुलिस को सफलता नहीं मिली।[Saturday, June 02, 2007 2:10:16 AM (IST) ]