शनिवार, 9 जून 2007

सीमा विवाद: पैमाइश के वायदे के बावजूद नहीं पहुंची सर्वे टीम

बागपत। यूपी-हरियाणा सीमा विवाद को सुलझाने के लिए दोनों राज्यों के बीच होने वाली पैमाइश का कार्य पिछड़ता जा रहा है। सर्वे विभाग की टीम ने मई व जून में पैमाइश करने का वायदा किया था, लेकिन बागपत तहसील के एक भी विवादित गांव में अभी तक सर्वे टीम का कोई भी कर्मचारी पैमाइश करने खादर में नहीं पहुंचा है। जिसके चलते किसानों में भारी रोष है। किसानों का आरोप है कि सर्वे विभाग की टीम जानबूझकर पैमाइश के कार्य में लेटलतीफी कर रही है। बागपत तहसील के यमुना खादर में मार्च व अपै्रल के माह में जब यूपी हरियाणा सीमा विवाद की आग सुलग रही थी तो दोनों ओर खेतों में ईख व गेहूं की फसल खड़ी हुई थी। इसके अलावा यमुना भी भारी उफान पर थी। जिसके चलते किसानों के विरोध और यमुना में ज्यादा पानी देखते हुए सर्वे विभाग की टीम ने खादर क्षेत्र में पैमाइश करने से हाथ खड़े कर दिये थे। सर्वे विभाग की टीम ने किसानों के सामने गेहूं और ईख की फसल कटने के बाद मई व जून में पैमाइश करने का वायदा किया था, लेकिन मई माह बीत गया जून का पहला हफ्ता भी बीत चुका है मगर अभी तक सर्वे विभाग की टीम ने पैमाइश का कार्य शुरू करना तो दूर अभी तक इस बारे में सोचा भी नहीं है। जिसके चलते किसानों में सर्वे विभाग की टीम के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। श्रीचंद, ओमप्रकाश, रगबीर, हरचंद आदि किसानों का आरोप है कि सर्वे विभाग की टीम जानबूझकर पैमाइश करने के वायदे से मुकर रही है। बागपत तहसील के बागपत, खण्ड़वारी, सिसाना, निवाड़ा, नैथला, सुलतानपुर हटाना, गौरीपुर जवाहरनगर, फैजपुर निनाना, खेड़ा इस्लामपुर व फैजल्लापुर गांव में पैमाइश का कार्य होना है। सीमा विवाद को सुलझाने के लिए दीक्षित अवार्ड के अंतर्गत बागपत तहसील से 1173 हेक्टेयर भूमि सोनीपत तहसील गयी है, जबकि हरियाणा के सोनीपत से 358 हेक्टेयर भूमि बागपत तहसील में आयी है। दोनों ओर के किसानों ने एक दूसरे की भूमि पर कब्जा कर रखा है। इस संबंध में सर्वे विभाग के नायब तहसीलदार राकेश कुमार त्यागी ने बताया कि पिछले दिनों सर्वे विभाग का एक कानूनगो एक्सपायर हो गया था जिसके चलते पैमाइश का कार्य नहीं हो पाया था। उन्होंने बताया कि बागपत तहसील में चार काननूगो, 14 लेखपाल व चार चेनमैन है जिनमें से एक कानूनगो, एक लेखपाल व एक चेनमैन मेडिकल पर गये हुए है। उन्होंने बताया कि बागपत तहसील के खादर के गांव में पैमाइश का कार्य सोमवार से शुरू हो जायेगा। तहसील में पैमाइश करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। जिसमें एक टीम में एक कानूनगो व तीन लेखपाल व एक चेनमैन शामिल रहेगा।

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

Hello. This post is likeable, and your blog is very interesting, congratulations :-). I will add in my blogroll =). If possible gives a last there on my blog, it is about the Monitor de LCD, I hope you enjoy. The address is http://monitor-de-lcd.blogspot.com. A hug.